मेरे प्यारे बच्चों
मुझे पता है आप सब लोग GPAT की तैयारी के नाम पर बहुत सारा पैसा खर्च करते हैं, बहुत सारे कोचिंग इंस्टिट्यूट पर या यूट्यूब चैनल्स के पेड लेक्चर को देखने के लिए ।
मैं आपका अनुराग जायसवाल अपने प्रयोगों के आधार पर और अनुभव के आधार पर आपके सामने एक नया तरीका लाया हूं GPAT क्वालीफाई करने का जिसमें आपको पैसे खर्च नहीं करने हैं बल्कि कमाने हैं ।
सबसे पहले आप यह वीडियो देखें…. Watch Anurag Sir Right NowMy dear children I know all of you spend a lot of money in the name of GPAT preparation, many coaching institutes or to watch paid lectures of YouTube channels. I am your Anurag Jaiswal, based on my experiments and experience, I have brought you a new way to qualify GPAT in which you do not have to spend money but earn. First of all you watch this video…. Watch Anurag Sir Right Now मेरा अपना आप व्यक्तिगत अनुभव है कि अगर आप किसी विषय को या टॉपिक को पढ़ते हैं तो आपको ज्ञान 50% प्राप्त होता है परंतु यदि विषय को उसी विषय को आप किसी और को पढ़ा देते हैं तो आपको 90% तक वह विषय का ज्ञान प्राप्त होता है और लंबे समय तक आपके मस्तिष्क में वह ज्ञान बना रहता है । इसी प्रकार यदि आप GPAT की तैयारी के लिए ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को हल करते हैं तो आपके मन में कुछ दिनों तक वह बना रहेगा परंतु यदि आप ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन को अपने पढ़ाई के आधार पर बनाना शुरु कर देते हैं तो उसका जवाब आप जीवन भर नहीं भूलेंगे । आपके अंदर कि प्रतिभा को विकसित करने के लिए मैं एक नया प्रयोग करने जा रहा हूं मुझे उम्मीद है आप सिर्फ इससे न GPAT क्वालीफाई करेंगे बल्कि रैंकर्स में शामिल होंगे । My own personal experience is that if you study a subject or a topic, you get 50% knowledge, but if you teach the same subject to someone else, you would get 90% of that subject. And that knowledge remains in your brain for a long time. Similarly, if you solve objective questions for preparation of GPAT, then it will remain in your mind for a few days, but if you start making objective questions based on your studies, then you will not forget the answer throughout your life.
तो चलिए जान लेते हैं कि कैसे आप हमें MCQs भेज कर पैसे कमा सकते हैं So let’s know how you can make money by sending us MCQs 1.
1. सबसे पहले आपके डिटेल के आधार पर आपकी आईडी जनरेट की जाएगी फिर आपको किसी विषय का कोई एक चैप्टर बताया जाएगा आपको उस चैप्टर के लगभग 30 एनसीक्यूसी ऑप्शन के साथ PPT के रूप में बनाना होगा
1. First of all, your ID will be generated based on your details and then you will be told a chapter of a subject. You have to create as PPT with around 30 MCQ options in that chapter.
2. PPT में आपको पेज का साइज 12 x 7.5 रखना है PPT का फॉर्मेट आपको दिया जाएगा उसी फॉर्मेट के साथ पीपीटी बनाना होगा आपको इसके लिए आप अपने लैपटॉप डेक्सटॉप या स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं In PPT you have to keep the page size 12 x 7.5 The format of PPT will be given to you. PPT will have to be made with the same format. You can use your laptop desktop or smartphone for this
3.आप सिर्फ उसी विषय के स्लाइड भेज सकते हैं जिसके लिए आपको निर्धारित किया जाएगा अन्य किसी भी विषय के स्लाइड भेजने पर उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा You can only send slides of the same subject for which you will be assigned, any other subject will not be accepted on sending slides.
4.आपके प्रत्येक भेजे हुए स्लाइड आपके आईडी डिटेल में जोड़े जाएंगे और महीने की आखिरी तारीख 30 तक आप जितने स्लाइड भेजेंगे उसके आधार पर पैसे आपके अकाउंट में अगले 1 तारीख से 10 तारीख के बीच में भेज दिए जाएंगे
Each of your sent slides will be added to your ID detail and the money will be sent to your account between the 1st and 10th of the month, depending on the number of slides you send by the last date of the month.
5. सभी स्लाइड के अंत में आपको उन क्वेश्चंस के आंसर भेजना अनिवार्य है
It is mandatory to send you the answers to those questions at the end of all slides
6, किसी विषय पर अगर प्रश्नों की संख्या 30 से अधिक है तो उसे आप पार्ट 2 पार्ट 3 पार्ट 4 करके बना सकते हैं अलग-अलग साइड के रूप में और प्रत्येक स्लाइड में कम से कम 30 क्वेश्चन ही होनी चाहिए
If the number of questions on a topic is more than 30, then you can make it by doing Part 2 Part 3 Part 4 as a separate side and each slide should have at least 30 questions.
7.आपको प्रत्येक पीपीटी के लिए Rs. 50 मिलेंगे जिसमें कम से कम 30 प्रश्न होने अनिवार्य हैं
you will get Rs 50 for each PPT comprising at least 30 questions.
8. सामान्य रूप से यदि आप दिन में 10 ppt बना लेते हैं तो 500 प्रतिदिन के हिसाब से अगर आप महीने में आप 200 से 300 स्लाइड आराम से बना सकते हैं जिससे आप 10000 से 15000 महीने तक कमा सकते हैं
Normally if you make 10 ppt in a day, then you can easily make 200 to 300 slides per month if you make 500 ppt per day, so that you can earn from 10000 to 15000 months.
9.आप हमारे वेबसाइट www.kclpharmacy.com पर जाकर के अपना अकाउंट बना सकते हैं
You can create your account by visiting our website www.kclpharmacy.com
10. हमारे वेबसाइट पर आपका अकाउंट बनने के पश्चात आप अपनी पीपीटी को अपने अकाउंट में अपलोड कर सकते हैं और हमारी टीम के द्वारा उस पीपीटी को स्वीकार करने के पश्चात आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा और आपके खाते में वह पीपीटी जुड़ जाएगा
After creating your account on our website, you can upload your PPT to your account and after our team accepts that PPT you will get a notification and that PPT will be added to your account.